३१ मार्च तक ई-केवाईसी करवाने एसडीएम ने ली समीक्षा बैठक

Panna News: कलेक्टर पन्ना के निर्देशानुसार शाहनगर के जनपद पंचायत सभागार में २५ मार्च को तहसील शाहनगर अंतर्गत आने वाली समस्त उचित मूल्य दुकान के समिति प्रबंधकों व विक्रेताओं की शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एसडीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त विके्रता ३१ मार्च तक समस्त उचित मूल्य दुकानों में संलग्न सभी पात्र हितग्राहियों का पीओएस मशीन से ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें जिससे लोगों को सुगमता के साथ खाद्यान्न मिलता रहे।