ह्रदय शाह जूदेव को मिली पीएचडी की उपाधि

Panna News: अजयगढ़ राजपरिवार के सदस्य देवेन्द्रनगर निवासी ह्रदय शाह जूदेव को एनआईएलएम यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की उपाधी स्ट्रैटेजिक लीडरशिप एण्ड सोशल पॉलिसी क्षेत्र पर दिए गए उल्लेखनीय योगदान पर प्रदान की गई है। ह्रदय शाह जूदेव को इस उपाधि से गत दिनांक २१ दिसम्बर को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान की गई। आयोजित सम्मेलन में विश्वविद्यालय के कुलपति और विभिन्न विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ह्रदय शाह जूदेव ने अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धी को केवल व्यक्तिगत सफलता नही बल्कि जीवन में हर क्षण उनके साथ रहे सभी लोगो के योगदान को समर्पित किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धी से देवेन्द्रनगर और अजयगढ क्षेत्र में गर्व और उल्लास की लहर दौड गई है स्थानीय निवासियों और समर्थको द्वारा उन्हें शुभकामनाये प्रेषित की जा रही है। 

यह भी पढ़े –जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला