
jabalpur News। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा चौक के पास गुरुवार की रात गोली मारकर यश माली उम्र 21 की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि होली पर हुए विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। उक्त जानकारी एएसपी आनंद कलादगी ने एक पत्रवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से 2 पिस्टल, 2 कारतूस व 2 मोपेड बरामद की गई है। इस संबंध मंे बताया गया कि दुर्गा चौक के पास रहने वाला यश माली गुरुवार की रात अपने दोस्त राहुल रैकवार और करण कुशवाहा के साथ बैठकर आग ताप रहा था। उसी दौरान मोपेड से साहिल सोनकर, चिराग सोनकर और गौतम सोनकर वहाँ पहुँचे। तीनों कुछ समझ पाते इससे पहले ही चिराग ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही राहुल व करण वहाँ से भाग निकले, वहीं यश के पैर व पीठ मंे गोली लगी और उसकी मौत हो गई थी। हत्या के मामले में पतासाजी करते हुए पुलिस ने साहिल सोनकर घमापुर, चिराग सोनकर भानतलैया, मानस बेन उर्फ बब्बू निवासी कैंट व विशाल सोनकर भर्तीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके फरार साथी गौतम सोनकर व राजा गुप्ता की तलाश की जा रही है।