हिंदू धर्म को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- ये लोग सनातन विरोधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रविवार को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- ममता बनर्जी और राहुल गांधी को अगर लगता है कि वे हिंदू धर्म को खत्म कर सकते हैं तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हिंदू धर्म खत्म नहीं होगा। हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता। हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा- औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ और औरंगजेब खुद खत्म हो गया। हिंदुओं को मुसलमानों और ईसाइयों से नहीं बल्कि लेफ्ट लिबरल से खतरा है। ये दोनों भारत में अल्पसंख्यक हैं। हिंदुओं को खतरा खुद हमारे समाज से है। 

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना 

असम सीएम ने आगे कहा- आज हमने स्वामी प्रदीप्तानंद को स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। भारत में जब भी हमारे धर्म पर कोई खतरा आया है लोगों ने इसकी रक्षा के लिए आवाज उठाई है। स्वामी जी ने हमेशा धर्म की रक्षा के लिए आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया है और सनातन धर्म के लिए सब कुछ करने का संकल्प लिया है। ऐसा व्यक्तित्व हमारे लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायक है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी है। सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य है। इससे पहले ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्यु कंभु’ बताने वाले बयान को लेकर साधु-संतों से लेकर देश के तमाम नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।