हिंदुओं पर हमलों का भारत में दिखा असर, मुहम्मद यूनुस का पुतला और राष्ट्रीय ध्वज फूंकता देख सहमी बांग्लादेशी सरकार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले रुकने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। हिंसा इस हद तक हावी हो चुकी है कि केवल हिंदुओं ही नहीं बल्कि उनके धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसे देखते हुए गुरुवार को कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप-उच्चायोग के बाहर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान दफ्तर के बाहर मौजूद भीड़ ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का पुतला और राष्ट्रीय ध्वज दहन किया गया था।

दरअसल, कोलकाता में गुरुवार को बोंगियों हिंदु जागरण मंच की ओर से एक सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। बता दें,भारत में बोंगियो हिंदू जागरण मंच एक हिंदू संगठन है। बीते कुछ दिनों से यह संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा से लेकर चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।