हायर सेकेण्डरी विद्यालय में आज खिलाई जायेगी फायलेरिया रोधी दवा

Panna News: फायलेरिया बीमारी से बचाव के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिसानी में १५ फरवरी शनिवार को स्कूल में पढऩे वाले बच्चंों को फायलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी। दवा वितरण को लेकर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के प्रतिनिधि द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को जानकारी दी गई। उपस्वास्थ्य केन्द्र बिसानी में पदस्थ सीएचओ निशी विश्वकर्मा ने बताया फायलेरिया उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत फायलेरिया रोधी दवा के रूप एल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन लगातार कराया जा रहा है।