
Nagpur News : राज्य भर में पर्यटन विकास विभाग ने करीब 80 स्थानों के लिए पर्यटन विकास निधि का आवंटन की है। इस योजना में विदर्भ के भंडारा और गोंदिया के करीब 15 से अधिक स्थानों का समावेश है, जबकि उपराजधानी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के रूप में प्रचलित गणेश टेकड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए भी निधि आवंटित हुई है।
निविदा प्रक्रिया भी पूरी
जिला प्रशासन से गणेश टेकड़ी मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था, इस प्रस्ताव को मंजूर कर 1 करोड़ की निधि आवंटित की गई है। मनपा के नियोजन विभाग ने पार्किंग, रैम्प, लिफ्ट, प्रतीक्षालय, रसोईघर समेत सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाकर निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। हाल ही में सेना विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए मुख्य अभियंता लीना उपाध्ये के माध्यम से पत्र भेजा गया है। सेना से मंजूरी और एनओसी मिलते ही काम को आरंभ कर दिया जाएगा।
सेना से चर्चा के बाद प्रस्ताव तैयार
पर्यटन विभाग से राज्य के 79 पर्यटन क्षेत्र समेत गणेश टेकड़ी मंदिर परिसर में बुनियादी सुविधाओं को तैयार करने के लिए अनुमति मिली है। मनपा के नियोजन विभाग ने निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। सैन्य विभाग ने मंदिर परिसर में सीमेंट, लोहे के पक्के निर्माणकार्य को लेकर पाबंदी की हुई है, लेकिन प्राथमिक तौर पर सेना विभाग से चर्चा के बाद मनपा ने प्रस्ताव को बनाया है। मुख्य अभियंता लीना उपाध्ये के माध्यम से मनपा ने सैन्य विभाग के कामठी मुख्यालय को पत्र भेजा है। सेना विभाग से सहमति मिलते ही निर्माणकार्य को आरंभ कर दिया जाएगा।
मंदिर में अनेक बुनियादी सुविधाएं
राज्य सरकार से क पर्यटन क्षेत्र विकास में आवंटित निधि से गणेश टेकड़ी मंदिर में बुनियादी सुविधा निर्माण करने को प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। प्रस्तावित योजना में मंदिर के विश्वस्त मंडल की मांगों के अनुरूप निर्माणकार्य को भी शामिल किया गया है। पूरे मंदिर परिसर में 1 एकड़ के क्षेत्र को दो हिस्सों में विभाजित कर निर्माणकार्य किया जाएगा। इसमें पहाड़ी हिस्से को समतल कर पार्किंग और लिफ्ट लगाया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े आकार का रसोईघर, प्रतीक्षालय, मुख्य गेट-कमान और फाउंटेन का समावेश है। मंदिर के विश्वस्त मंडल ने सुरक्षा दीवार को मजबूत करने और सौंदर्यीकरण को लेकर सुझाव दिए थे। इन सुझावों को भी शामिल किया गया है।
एनओसी का इंतजार
राज्य सरकार से विकास कार्य के लिए 1 करोड़ की निधि आवंटित हुई है। पर्यटन विकास विभाग की अधिसूचना पर मनपा प्रशासन ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुविधाओं का खाका और योजना को तैयार कर लिया है। विधानसभा चुनावों के पहले निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। निर्माणकार्य के लिए 12 माह की अवधि को निर्धारित किया गया है।
योजना पूरी तरह से तैयार
कमलेश चव्हाण, कार्यकारी अभियंता, नियोजन विभाग, मनपा के मुताबिक ट्रस्टी बोर्ड से चर्चा कर सुझावों को भी शामिल किया गया है। मुख्य अभियंता के माध्यम से सेना विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा गया है। निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। सेना विभाग से अनुमति मिलते ही काम को आरंभ कर दिया जाएगा।