सोशल मीडिया पर कर रहे थे मैच टिकटों की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर दलालों तक पहुंची पुलिस

Nagpur News : क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजरी रोकने के लिए पुलिस ग्राहक बनकर दलालों तक पहुंची है। मामले में क्राइम ब्रांच की यूनिट नंबर पांच और साइबर टीम ने मिलकर दो जगहों पर छापे मारे हैं। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 11 टिकटें जब्त की गई हैं। बुधवार दोपहर अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया। एक दिन पहले सदर पुलिस ने भी दो दलालों को दबोचा था। स्थानीय जामठा स्टेडियम में 6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का मुकाबला होने वाला है। उसके टिकटों की ऑनलाइन बिक्री होने से साइबर टीम सोशल मीडिया पर नजर गड़ाए थी।

टीम को पता चला कि अजहर सलिम शेख विदर्भ कॉम्पलेक्स सक्करदरा निवासी के नाम से खरीदे गए मैच टिकटों की ऑनलाइन बिक्री उसका मित्र रोहित गोपाल झोड उम्र 24 साल रहवासी गरौबा मैदान के जरिए कर रहा था। रोहित ने सोशल मीडिया पर टिकटें उपलब्ध होने का विज्ञापन दिया था। 5 हजार रुपए दर की 2 और 8 हजार रुपए दर की 3 टिकटें उपलब्ध थीं। जिसे दोगुने या जैसा ग्राहक मिला वैसे बेच रहे थे।

मामला कालाबाजारी से जुड़ा होने के कारण साइबर टीम सक्रीय हुई और बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर ग्राहक बनकर रोहित को घेर लिया। पूछताछ के दौरान अजहर का नाम पता चला। उसके जरिए अजहर को फोन कर सक्कदरा चौक बुलवाया। उसे यह कहकर बुलाया गया था कि टिकट खरीदी के लिए ग्राहक मिल गया है। जिससे वह खुद की टिकटें लेकर आया। दोगुनी रकम मिलने की उम्मीद से जैसे ही अजहर टिकट लेकर पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने छापा मारा और उसे भी दबोच लिया।

दाेनों आरोपियों ने 34 हजार रुपए की पांच टिकटें और मोबाइल जब्त किया। इसी तरह क्राइम ब्रांच यूनीट 5 टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि पागलखाना चौक में कोई व्यक्ति दोगुने दाम पर मैच की टिकट बेच रहा है। उसके आधार पर पुलिस ग्राहक बनकर आरोपी राहुल दशरथ मोहाड़ीकर उम्र 34 साल रहवासी देशपांडे ले-आउट त्रिमूर्ती नगर तक पहुंची और उसे भी दबोच लिया। उससे भी 6 टिकट जब्त किए गए हैं। मोबाइल सहित कुल 20 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।