सेमीफाइनल मैच में उतरने के साथ कूपर कोनोली ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग और शेन वॉट्सन की खास कल्ब में कर ली एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली ने मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ इस मैच के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और शेन वॉट्सन की एक खास कल्ब में एंट्री कर ली है। 

दरअसल, भारत के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने उतरने के साथ कूपर कोनोली किसी आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान कोनोली की उम्र 21 साल 194 दिन है। जानकारी के लिए बता दें, इस सूची के टॉप पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू जेसर्स हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग और तीसरे पर शेन वॉटसन का नाम है।

आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

20 वर्ष 225 दिन – एंड्रयू जेसर्स बनाम भारत, दिल्ली, विश्व कप 1987

21 वर्ष 66 दिन – रिकी पोंटिंग बनाम केन्या, विशाखापत्तनम, विश्व कप 1996

21 वर्ष 90 दिन – शेन वॉटसन बनाम न्यूजीलैंड, कोलंबो SSC, चैंपियंस ट्रॉफी 2002

21 वर्ष 194 दिन – कूपर कोनोली बनाम भारत, दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025

21 वर्ष 231 दिन – मिशेल मार्श बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, चैंपियंस ट्रॉफी 2013

21 वर्ष 264 दिन – स्टीवन स्मिथ बनाम जिम्बाब्वे, अहमदाबाद, विश्व कप 2011

मुकाबले में कूपर कोनोली ने ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस दौरन वह खाता खोलने में भी असफल रहे थे। वहीं, मुकाबले के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का शिकार हो गए थे।