
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (07 मार्च 2025, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 71.32 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,268.77 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 1.75 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,542.95 के स्तर पर खुला।