
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (29 अप्रैल 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 254.11 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,472.48 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 84.55 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत बढ़कर 24,413.05 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एसबीआई, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि, 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया और मारुति के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 143.71 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत बढ़कर 80,362.08 पर और निफ्टी 26.35 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,354.85 पर था।
बात करें भारतीय रुपया की तो इसमें मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 85.08 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले सोमवार की सुबह रुपया 85.29 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 85.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 अप्रैल 2025, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स 378.21 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत बढ़कर 79,590.74 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 84.55 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत बढ़कर 24,123.90 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1005.84 अंक यानि कि 1.27 प्रतिशत बढ़कर 80,218.37 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 289.15 अंक यानि कि 1.20 प्रतिशत बढ़कर 24,328.50 के स्तर पर बंद हुआ था।