सेंसेक्स में 138 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24240 के नीचे बंद हुआ

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (23 अक्टूबर 2024, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 138.74 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,081.98 स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 36.60 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,435.50 के स्तर पर बंद हुआ।