सेंटर लाइटिंग का पोल तिरछा होकर बिजली तारों तक पहुँचा, बढ़ा खतरा

Jabalpur News: नागरथ चौक से रेलवे पुल नंबर तीन के बीच सड़क पर लगा सेंटर लाइट का पोल तिरछा हो गया है। पोल बिजली के तारों तक जा पहुँचा है। जिससे यहाँ किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन नगर निगम के प्रकाश विभाग के अधिकारी पोल नहीं हटवा रहे हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नागरथ चौक से रेलवे पुल नंबर तीन की ओर जाने वाली सड़क सदर और शहर को आपस में जोड़ती है। यहाँ से लोग सदर, बराट रोड और इनकम टैक्स चौराहे की ओर आते व जाते हैं। दिन भर सड़क पर हैवी ट्रैफिक होता है। इस सड़क से स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग भी आवागमन करते हैं। बीच सड़क पर लगा सेंटर लाइट का पोल पूरी तरह तिरछा हो गया है। तेज हवा चलने या फिर किसी वाहन की टक्कर लगने से पोल बिजली के तारों या फिर जमीन पर गिर सकता है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पोल हटाने की माँग

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क के बीच में लगाए गए सेंटर लाइटिंग के पोल का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसको देखते हुए नगर नगर निगम को जल्द से जल्द पोल को बीच सड़क से हटा देना चाहिए, ताकि लोगों के लिए आवागमन सुगम हो जाए और तिरछे पोल से होने वाली किसी भी घटना को रोका जा सके।

पोल पर लग गई जंग

सेंटर लाइटिंग के लिए लगाए गए पोल पर लाइट नहीं है। पोल पर पूरी तरह से जंग लग गई है। पोल के नीचे का सीमेंट का स्ट्रक्चर टूट गया है, जिसके कारण पोल तिरछा हो गया है। पोल किसी भी दिन बिजली के तारों से टकरा सकता है। इससे करंट फैलने की आशंका बनी हुई है।

नागरथ चौक से तीसरा पुल की तरफ जाने वाले मार्ग पर पोल तिरछा होने की शिकायत मिली है। जल्द ही पोल को हटाया जाएगा।

-नवीन लोनारे, कार्यपालन यंत्री, प्रकाश विभाग