
Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिवनी प्राणमोती के एक सूने आवास में लगभग १५ दिन पूर्व चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने दो लाख रुपए नकदी और जेवर चुरा ले गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अपराध भी दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं जुटा पाई है। पीडि़त ने एसपी से इस मामले की शिकायत की है।
पीडि़त शेख नसीम ने बताया कि उसके बेटे का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से २० से २५ मार्च तक उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसके मकान में ताला लगा था। २४ मार्च को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर से दो लाख रुपए नकद, जेवर उड़ा ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है। थाने में सुनवाई न होने पर शेख नसीम ने इस मामले की लिखित शिकायत एसपी से कर मांग की है कि चोरों की जल्द गिरफ्तारी कर उनके घर से चोरी हुआ कीमती सामान वापस दिलाया जाए।