सुरक्षा परखने बजा खतरे का सायरन, सरपट दौड़ी राहत ट्रेन

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News । जबलपुर मुख्य स्टेशन पर दोपहर करीब पौने एक बजे खतरे का सायरन बजने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सायरन बजते ही जबलपुर से राहत ट्रेन दल को लेकर मौके पर रवाना की गई। इस दौरान मॉकड्रिल के चलते करीब 12.42 बजे िभटौनी स्टेशन मास्टर द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि विक्रमपुर-भिटौनी स्टेशन के बीच समपार फाटक 3 सौ(सी) पर एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गई है जिसमें करीब 8-10 मजदूर दब गए हैं। इस सूचना के तत्काल बाद डीआरएम कमल कुमार तलरेजा व वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी एके साहनी के नेतृत्व में जबलपुर से दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन, राहत ट्रेन, सीनियर डीएमई एसपी मीणा, सौरव अवस्थी, भूपेंद्र पांडे सभी विभागों के पर्यवेक्षक, जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरानएडीआरएम आनंद कुमार व सुनील टेलर रेलवे कंट्रोल से स्थिति का जायजा ले रहे थे।

सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा ने बताया कि इस मॉकड्रिल को दोपहर 1.22 बजे क्लियर कर लिया गया। इस माॅकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में रेलवे कर्मचारियों को संगठित और समन्वित प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करना है। इस तरह के मॉकड्रिल से रेलवे किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के िलए सतर्क और पूरी तरह से तैयार है।