
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरिया में सियासी बदलाव के बाद लगातार अलग अलग घटनाएं सामने आ रही है। सीरिया के अधिकांश हिस्सों में विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। इजराइल सीरिया पर लगातार हमले के का रुख अपनाए हुए है।
अमेरिका और तुर्की सीरिया को लेकर अपनी रणनीति पर फोकस है। सीरिया में असद की सरकार जाने के बाद हजारों सीरियाई सैनिक इराक में एंट्री कर रहे है। इराकी सैनिक उनका स्वागत कर रहे है। इराक ने सीरिया से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सीरियाई सेना आईडीएफ का कहना है कि सीरिया में बीते 48 घंटों में 480 से अधिक हमले किए हैं। सीरिया के कई शहरों में हथियारों के डिपो और एंटी एयरक्राफ्ट बैटरीज प्रोडक्शन साइट पर हमले जारी हैं।