
New Delhi News. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज में दो नए मॉडल सीबी 650आर और सीबीआर 650आर बाजार में उतार दिया है। एचएमएसआई के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, और हाई परफॉर्मेंस वाली, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस बाइक्स की मांग बढ़ रही है। एचएमएसआई ग्राहकों की इन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विश्व स्तरीय प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर होंडा एचएमएसआई के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि सीबीआ 650आर और सीबीआर 650आर को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। ये मोटरसाइकिलें उन प्रीमियम ग्राहकों के लिए बनाई गई हैं, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, एडवांस्ड तकनीक और स्टाइलिश डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं। नई होंडा सीबी 650आर की कीमत 9.20 लाख रुपए और सीबीआर 650आर की खुदरा कीमत 9.99 लाख रुपए होगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।