सिर्फ 13 छ्क्के और…रोहित के पास सुनहरा मौका, टूट सकता है पूर्व पाक कप्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट के लीग स्टेज में पहले बांग्लादेश और इसके बाद पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में एंट्री कर ली है। जानकारी के लिए बता दें, सेमीफाइनल मैच आगामी 4-5 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, भारत अब लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाला है।

2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है टीम इंडिया

टूर्नामेंट में सबसे पहले 20 फरवरी को भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी को खेले गए इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से पाकिस्तान को रौंदा था। अब रोहित ब्रिगेड 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है। इस मुकाबले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होने वाला है। 

रोहित बन सकते हैं सबसे तेज ऐसा करने वाले खिलाड़ी

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 270 मैचों की 262 पारियों में कुल 339 छक्के जड़े हैं। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में केवल 11 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 350 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को भी छोड़ सकते हैं पीछे

वहीं, अगर इस दौरान रोहित 2 और छ्क्के यानी कुल 13 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को पछाड़ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें, अफरीदी अपने करियर की 398 मैचों की 369 पारियों में कुल 351 छक्के लगा चुके हैं। यानी की रोहित उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 13 छक्के दूर हैं। 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी – 351

रोहित शर्मा – 339

क्रिस गेल – 331

सनथ जयसूर्या –  270

महेंद्र सिंह धोनी – 229