सिम्स में किया शिव तांडव स्त्रोत का आयोजन

Chhindwara News: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में शिव तांडव स्त्रोत का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर समस्त चिकित्सक और विद्यार्थियों ने शिव स्तुति दी। धार्मिक आयोजन डीन डॉ.अभय कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ विपिन जैन, सीनियर फैकल्टी डॉ शिरपुरकर, डॉ. शैलेन्द्र सैयाम, डॉ भूपेंद्र जैन, डॉ तपेश पोनीकर, डॉ मनोरे, डॉ दिनेश, डॉ नि

ितन, डॉ सोनाली, डॉ चंचलेश, समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थेे। आयोजन समिति में डॉ हेमंत अहिरवार, डॉ मेघा जैन शामिल थे। मंच संचालन हिमांशी, अनिर्विन, रितेश, समरिता और हरीश द्वारा किया गया।