
Satna News: ताला थाना अंतर्गत सिधौल के पास ट्रॉली की ठोकर लगने से ऑटो में बैठी बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह नाबालिग अपने परिजनों के साथ ऑटो में बैठकर ताला से सिधौल की तरफ जा रही थी, किनारे पर बैठी लडक़ी ने अपना सिर बाहर निकाल रखा था।
इसी दौरान सामने से आए ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला, तो वहीं घायल लडक़ी को ऑटो से ही संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।