साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल, इन चार खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, कभी भी पलट सकते हैं मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 4 विकेटों शानदार जीत हासिल की। मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में कंगारूओं ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने भारत के सामने 265 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेटों के नुकसान पर 11 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। इसी के साथ रोहित ब्रिगेड ने टूर्नामेंट के खिताबी जंग में एंट्री कर ली है। 

भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब खिताबी जंग में उनका सामना किससे होने वाला है ये तो बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच से ही पता चल सकेगा। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो मैच को किसी भी वक्त पलटने की काबिलियत रखते हैं।

1. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन का नाम इस सूची के टॉप पर है। वैसे तो पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका लेकिन भारत के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, इसके बावजूद न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ मैच में ये काफी घातक साबित हो सकते हैं।

2. टॉम लेथम

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम अब तक अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने जो तीन मैच खेले हैं, उनमें लैथम ने 187 रन बनाए हैं और वर्तमान में प्रतियोगिता के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम के पहले दो लीग मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने क्रमशः 118* और 55 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए लैथम का बल्ले से प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।

3. मार्को जेनसन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने अब तक दो मैचों में चार विकेट लिए हैं और किफायती रहे हैं। लीग मैचों में काम पूरा करने के लिए टीम ने इस लंबे बाएं हाथ के गेंदबाज़ पर भरोसा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ़ पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद यह तेज गेंदबाज़ आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा, जिसमें उसने 3/39 का स्पेल किया था, जिसके लिए उसे प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला था। 24 वर्षीय यह खिलाड़ी मैच के महत्व को समझता होगा और एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेगा।

4. रासी वान दर दुसेन

प्रोटियाज टीम के घातक बल्लेबाज रासी वान दर दुसेन का बल्ला इस टूर्नामेंट में खूब आग उगल चुका है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद रहकर टीम के लिए 72 रन बनाए थे। ऐसे में उनका बल्ला चलना किवीयों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।