
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा सदनों में हंगामा के दृश्य देखने को मिल रहे हैं। इस बीच विपक्ष से इंडिया गठबंधन के सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बनाई है। जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी खेमे से समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सहमति जताई है।
गौरतलब है कि, काफी अरसे से इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन से टीएमसी और सपा के सांसदों की दूरी देखी गई थी। हालांकि, अब राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सपा-टीएमसी के सांसद राजी हो गए हैं।