सनसनी – दिनदहाड़े धारदार हथियार से भाजपा कार्यकर्ता को उतार दिया मौत के घाट

Beed News. माजलगांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े धारदार हथियार से भाजपा कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया गया। श्री स्वामी समर्थ सेवा केंद्र के पीछे वाली सड़क पर मंगलवार दोपहर के वक्त वारदात को अंजाम दिया गया। कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव विस्तारक रहा है। जिसका नाम बाबासाहब प्रभाकर उम्र 32 साल बताई जा रही है। वो किट्टी आडगांव का रहने वाला था। पिछले कई सालों से भाजपा के लिए काम कर रहा था। वो तहसील सरचिटनीस और लोकसभा चुनाव विस्तारक पद पर कार्य करता था।

मंगलवार को वो बसस्टैंड इलाके में था, तभी आरोपी नारायण फपाल वहां गाली-गलौज करने लगा। उसने धारदार हथियार निकाला तभी अपनी जान बचाने के लिए वो श्री स्वामी समर्थ सेवा केंद्र की ओर भागा, तभी आरोपी ने उसे पकड़कर पेट और सिर पर हमला किया। आरोपी मौके पर से भाग निकला। इसके बाद पुलिस थाने जाकर उसने वारदात की जानकारी दी और सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। गंभीर रूप से घायल बाबासाहब को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले किया गया। आरोपी ने हत्या किस कारण की, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।