‘सत्ता में झूठ बोलकर आए हैं…’, सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ को मैं ये कहूंगा कि महाराष्ट्र की सरकार और केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में क्या किया ? आप इस बारे में बात करें। इतिहास में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका कोई संबंध भी नहीं है। आजादी की लड़ाई में भी आपका कोई संबंध नहीं था और आजादी के बाद भी आपका कोई संबंध नहीं था, आप लोग सत्ता में झूठ बोलकर आए हैं और लूट के अलावा आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप इतिहास में न जाए।

खरगे को लेकर सीएम योगी ने दिया था बड़ा बयान

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आजकल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं, गुस्से में हैं। खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए। जिस हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी। आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था, इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे।”