
Chhindwara News: अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के भुमका घाटी के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी। अमरवाड़ा में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां चिकित्सकों ने भांजे को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मामा का इलाज जारी है।
अस्पताल चौकी में पदस्थ एएसआई राजकुमार सनोडिय़ा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को नरङ्क्षसहपुर के करेली निवासी ३६ वर्षीय जावेद पिता सत्तार खान अपने मामा केे साथ छिंदवाड़ा आ रहा था। अमरवाड़ा के भुमका घाटी के समीप बाइक सवार मामा-भांजे को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जावेद और उसके मामा को गंभीर चोट आई थी। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में जावेद खान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।