सज्जनपुर के बंदरखा जंगल में लगी आग, अलाव की चिंगारी से हुई तबाही

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Satna News: वन मंडल की सतना रेंज अंतर्गत सज्जनपुर बीट में बंदरखा के कक्ष क्रमांक आरएफ-771 में मंगलवार की शाम तब आग भडक़ गई, जब कुछ ग्रामीण जंगल के नजदीक आग जलाकर अलावा ताप रहे थे।

इसी दौरान अलाव से निकली चिंगारी सूखे पत्तों के संपर्क में आकर फैलने लगी और देखते ही देखते सागौन का जंगल लपटों में घिर गया। यह घटना पता चलते ही बचाव के प्रयास शुरू किए गए, मगर तब तक आग दो हेक्टेयर तक फैल चुकी थी।

अंतत: वन विभाग ने पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पा लिया, मगर रात होने के कारण नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया। अब बुधवार को वन अधिकारी क्षति का जायजा लेंगे।