
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने उनको शपथ दिलाई है। बता दें, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सीजेआई के पद से रिटायर हुए हैं। जिसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने ही जस्टिस खन्ना की सिफारिश की थी। जानें नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के बारे में खास बातें।
(खबर में अपडेशन जारी है।)