
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दुनियाभर के कई देश भारत के साथ खड़े है। आपको बता दें राष्ट्राध्यक्षों में सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बाद की। आज श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने भी पीएम मोदी से बात की
आपको बता दें पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर फायरिंग की। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई , जबकि कई पर्यटक घायल हो गए। आतंकी वारदात को लेकर दुनियाभर के कई देश आतंकियों के घर पाकिस्तान पर निशाना साध रहे है। आतंकी हमले को लेकर दुनियाभर के राजनेताओं के फोन और शोक संदेश आ रहे हैं। फोन करने वालों में लगभग एक दर्जन प्रमुख राष्ट्राध्यक्ष है। 56 से ज्यादा देशों के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या फिर प्रधानमंत्रियों ने अपने दूतावासों के जरिए शोक संदेश भेजा है।
पाकिस्तान की घेरेबंदी शुरु
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान की घेरेबंदी शुरु कर दी है। दुनिया के सामने पाकिस्तान एक बार फिर से बेनकाब हो रहा है। पहलगाम में हुई बर्बर आतंकी घटना के बाद दुनिया भर के देशों का जो समर्थन भारत को मिल रहा है उसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने पीएम मोदी से बात कर पहलगाम हमले की निंदा की ।
किस किस देश के राजनेता ने भारत से की बात
कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इजराइल, बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान, श्रीलंका, नेपाल के राजनेताओं से पीएम मोदी से बात की। इसके अतिरिक्त 31 देशों के विदेश मंत्रियों ने भी पहलगाम की दुखद घटना पर शोक संदेश भेजा हैं और आतंक के खिलाफ जंग में भारत का साथ देने की बात की है। 21 देशों के दूतावासों के हैंडल से भी शोक संदेश आए। दुनिया भर के करीब 37 देशों से शोक संदेश मिले है जो विभिन्न देशों के नेता विपक्ष, पूर्व पीएम, वरिष्ठ मंत्रियों ने भेजे हैं।