श्रीनगर के वीकली बाजार में ग्रेनेड अटैक, 4 जवानों सहित 12 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस कड़ी में रविवार (3 नवंबर) को राजधानी श्रीनगर में एक बड़ा हमला हुआ है। आतंकियों ने ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) स्टेशन के बाहर सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड अटैक किया है। बताया जा रहा है कि कम से कम 12 स्थायी लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घायलों को अनन-फनन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। आतंकियों ने यह हमला टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) और वीकली मार्केट में किया। 

यह भी पढ़े –दो इलाकों में आतंकियों और सेना की मुठभेड़ जारी, श्रीनगर में घर से फायरिंग कर रहे दहशतगर्द, अनंतनाग में दो आतंकी ढेर

घायलों को कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती

रविवार को आतंकी हमला होते ही आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस हमले में 4 जवान सहित 12 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती करवाया गया है। 

यह भी पढ़े –जम्मू-कश्मीर दिवस में शामिल नहीं होकर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया संविधान का अपमान कविंदर गुप्ता

सीएम उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर ने ग्रेनेड हमले को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा- पिछले कुछ दिनों से घाटी के कई हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।