
Jabalpur News । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित मोतीनाला निवासी 35 वर्षीय युवती को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर मुनाफा कमाने का लालच देकर जालसाजांे ने पौने सात लाख रुपये हड़प लिए। ठगी का पता चलने पर युवती द्वारा इसकी शिकायत थाने में दी गई। शिकायत की जांच के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोतीनाला निवासी शीबा यासमीन ने थाने में शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम के एक ग्रुप में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए एक लिंक प्राप्त हुई, जिसके बाद पीड़िता ने कोटक प्राे एप डाउनलोड किया। एप डाउनलोड करने के बाद युवती को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया जिसमें शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी गई, सहमति जताने के बाद युवती को दो खाता नंबर भेजे गये। खाता नंबरों में युवती ने 1 लाख 11 हजार व दूसरे खाता नंबर पर 2 लाख 51 रुपये जमा कराए। इसके अलावा दो अन्य खातों में 3 लाख रुपये व 15 हजार रुपये जमा कराए। करीब 6 लाख 77 हजार की रकम जमा करने के बाद युवती को 15 लाख का मुनाफा होने की जानकारी दी गई। युवती ने जब राशि निकालने की कोशिश की तो उससे राशि निकालने के बदले कमीशन की मांग की गई। राशि नहीं निकलने पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस खाता नंबरों के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।