
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन के ओपनर में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन कर रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।