
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज है। इस क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने अपने उम्मदीवारों की दूसरी सूचि जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने 15 चेहरों पर दांव लगाया है। राज्य की धुले विधानसभा सीट से अनिल गोटे और चोपडा (अज) से राजू तडवी को मौका दिया गया है। जबकि, जलगाव सीट से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके और दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील और परतूर से आसारम बोराडे को टिकट दिया गया है।