शिवपुरी के माता टीला बांध में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 8 लोगों का हुआ रेस्क्यू, 7 अभी भी लापता

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी के खनियाधाना थाना इलाके के माता टीला डैम में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। नाव में 15 लोग सवार थे जिसमें से तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हैं। आठ लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। प्रशासन की टीम अभी भी बचाव कार्य में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार की शाम करीब 5 बेज नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर होती की फाग लिए जा रहे थे। मंदिर पहुंचने से पहले नाव अचानक से अपना कंट्रोल खो बैठी और पलट गई।

इसके बाद नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 8 गांव वालों को बचा लिया। वहीं तीन महिलाएं और चार बच्चे अभी भी लापता हैं। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मुताबिक शुरुआती जानकारी के अनुसार नाव में पानी भर गया था। जिससे वह डूब गई। अंधेरे होने के बाद भी तीन महिलाओं और चार बच्चों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ की टीम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वहीं लापता हुए लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि जिले के खनियाधाना थाने के पास माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। तीन महिलाओं समेत सात लोग लापता हैं। आठ लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं। वे सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। बचाव अभियान जारी है।

हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी ने बताया कि सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।