
Panna News: रैपुरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक रामेश्वर प्रताप सिंह ने अपने माध्यमिक खंड के छात्रों को ठंड से बचने में लिए जैकेट वितरित की। शिक्षक बताते हैं कि हमारे स्कूल के माध्यमिक खण्ड में पढऩे वाले अधिकांश बच्चे निचले आर्थिक तबके से आते हैं। जो बड़ी मेहनत से शिक्षा का महत्व समझकर प्रतिदिन स्कूल आते हैं। रामेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन देखते थे कि कई बच्चे कड़ाके की ठंड में बिना स्वेटर के पहुंचते थे। इसलिए उन्होंने सभी बच्चों को जैकेट देने के बारे में सोचा। जिससे बिना किसी रुकावट के वह पढऩे स्कूल आ सकें। इसी भावना से प्रेरित होकर उन्होंने अपने माध्यमिक खंड के सारे बच्चों को जैकेट वितरित की। जैकेट पाकर बच्चे भी बहुत खुश नजर आए एवं अपने शिक्षक को धन्यवाद कहा।
यह भी पढ़े –कांग्रेस के जिला प्रभारी संजय यादव तथा सह प्रभारी राजभान सिंह पन्ना के तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरे पर