शाहनगर में मारपीट की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Panna News: पन्ना जिले के शाहनगर थाना के ग्राम फैरन सिंह सलैया में फरियादी संतोष सोनी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी ने बताया कि वह अपने परिचित सीताराम साहू के घर के बाहर खड़ा था तभी गांव का पंकज साहू मिला जिसने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। जब उसने पंकज साहू को गालियां देने मना किया तो उसने पास में पड़ी बेर की लकड़ी उठाकर उसे मारा जिससे उसके चेहरे में चोट लगी और पीठ में खरोंच आई।

फरियादी ने बताया कि जब उसने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तो सीताराम साहू और मोना साहू ने आकर बीच-बचाव किया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।