
Chhindwara News: चौरई बाइपास स्थित लॉन में एक विवाह समारोह के दौरान गुरुवार देर रात नाचने को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद में सिवनी से आए बारातियों ने चाकूबाजी की है। मारपीट में चौरई के तीन युवक घायल हो गए। घायलों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं।
जांच अधिकारी सतीश दुबे ने बताया कि नगर के नायक परिवार में गुरुवार को विवाह समारोह का आयोजन एक लॉन से किया गया था। सिवनी से बारात आई थी। बारात में नाचने को लेकर सिवनी और चौरई के युवकों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद यहां चाकूबाजी हो गई। घटना में चौरई के पवन उर्फ राजा, नीलू गोसाई समेत तीन युवकों को चोट आई हैं। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने सिवनी से बारात में आए अज्ञात आरोपियों पर बीएनएस की धारा 296,115(2)118(1) और 3,5 के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।