
Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने युवक की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दरअसल युवक ने पहले युवती से शादी का वादा किया और बाद में किसी अन्य युवती से शादी कर ली। इससे आहत युवती ने जहर का सेवन कर लिया था। आठ दिनों तक चले इलाज के बाद ९ मार्च की रात युवती की जिला अस्पताल में मौत हो गई। युवती ने मृत्यु से पूर्व वीडियो में प्रताडऩा का कारण बताया है।
पुलिस ने बताया कि २६ वर्षीय युवती ने २ मार्च को जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया था। नागपुर में भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे वापस जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान ९ मार्च की रात उसकी मौत हो गई।
वीडियो में कहा-योगेश ने दूसरी शादी कर ली…
युवती के इलाज के दौरान बना एक वीडियो परिजनों के पास है जिसमें वह कह रही है कि योगेश ने दूसरी शादी कर ली। इसके लिए मैं अपनी जान दे रही हूं। यह वीडियो परिजनों के पास है।
परिजनों की मांग- कार्रवाई होनी चाहिए…
युवती के पिता ने भी योगेश नामक युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस से मांग की है कि जिसकी प्रताडऩा से तंग आकर बेटी ने जान दी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या कहते हैं अधिकारी-
मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। मृतका का वीडियो परिजनों से मांगा गया है। साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
– मनोज बघेल, टीआई, कुंडीपुरा