
Satna News: ऑटो ड्राइवर से शराब के लिए पैसे मांगने और गाली-गलौज, मारपीट करने के आरोपी को मैहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 24 मार्च की सुबह पवन पुत्र जौहर खटिक, निवासी भटनवारा, थाना उचेहरा, अपना ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन मैहर आया था, तभी आदतन बदमाश आशिक पुत्र स्वर्गीय संतोष चौधरी 22 वर्ष, निवासी कटरा मोहल्ला मैहर, ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की और 16 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया गया है कि आशिक के खिलाफ पूर्व से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।