व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बहस के बाद बैकफुट पर जेलेंस्की, वीडियो शेयर कर अमेरिका के लिए कह दी ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बहस के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिल रही थी। लेकिन इस बीच जेलेंस्की ने बहस के बाद पहली बार एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अमेरिका द्वारा की गई मदद के लिए आभार जताया है। दरअसल, व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि यूक्रेन, अमेरिका द्वारा की मदद का एहसानमंद नहीं है। ट्रंप काफी नाराज दिखाई दिए थे। हालांकि अब यूक्रेन के राष्ट्रपति बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा जेलेंस्की ने यूरोप को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया है। 

अमेरिका का जताया आभार

जेलेंस्की ने आभार व्यक्त करे हुए कहा कि बेशक, हम अमेरिका के महत्व को समझते हैं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मिली मदद के आभारी हैं। ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब हमने कृतज्ञता महसूस न की हो। यह आभार यूक्रेन की स्वतंत्रता को बचाए रखने के लि है। यूक्रेन में हमारा लचीलापन इस बात पर आधारित है कि हमारे साथी हमारे लिए क्या कर रहे हैं और उनकी अपनी सुरक्षा के लिए।

हमें शांति की आवश्यकता

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमें शांति की जरूरत है न कि कफी खत्म न होने वाला युद्ध। इसलिए हम कहते हैं कि सुरक्षा गारंटी इसकी कुंजी है।

यूरोप को दिया धन्यवाद

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपनी वीडियो में यूरोप को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों यूरोप में यूक्रेन के प्रति समर्थन, एकजुटता और सहयोग करने की इच्छा को देखा जा सकता है। सभी शांति के लिए एकजुट हैं और यही पूरे यूरोप की सोच है।

ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस

डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की युद्ध को शांत नहीं करना चाहते हैं। अगर वह समझौता नहीं करेंगे तो अमेरिका इस जंग (रूस-यूक्रेन जंग) से बाहर हो जाएगा। ट्रंप का दावा है कि यूक्रेन, रूस के साथ जंग में जीत नहीं सकता है।