व्रत के लिए कुछ ही मिनटों घर पर बनाएं साबूदाने की क्रिस्पी नमकीन, फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी, सब करेंगे तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।कल महाशिवरात्रि बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान को खुश करते हैं। हमारे घरों में व्रत की तैयारियां शुरू भी हो गई होंगी। व्रत का नाम सुनते ही मन में सबसे पहले साबूदाना ही आता है। हम हर बार व्रत में साबूदाने के खिचड़ी और वड़े तो खाते ही हैं। तो क्यों न इस बार नमकी बनाई जाए? इसे बनाना बेहद आसान है। साथ ही, खाने में भी काफी टेस्टी लगती है। तो चलिए जानते हैं क्रिस्पी साबूदाने की नमकीन बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

साबूदाना नमकीन बनाने के लिए सामग्री

साबूदाना (Sabudana)- 2 Cup

आलू (Grated Potato)- 2 pcs

काजू (Cashew)

बादाम (Almonds)

मखाना (Fox Nuts)

मूंगफली (Peanut)

कड़ी पत्ता (Curry Leaves)

काली मिर्च पाउडर (Black Pepper Powder)

सेंधा नमक (Rock Salt)

खीरा (Cucumber)

आलू (Boiled Potatoes)

हरी मिर्च (Green Chilli)

क्रेडिट- CookwithParul