“वो क्रिकेटर मुझे अश्लील फोटो भेजता था”, फिर एक बार सुर्खियों में आई पूर्व भारतीय दिग्गज संजय बांगर की बेटी, किया चौंका देने वाला खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने अपना जेंडर चेंज करवाने के चलते लाइमलाइट में आए थे। बता दें, उन्होंने हाल ही में अपना जेंडर चेंज करवाया था और आर्यन से अनाया बन गए थे। अब एक बार फिर से अनाया सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, बीते दिनों उन्होंने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान बात करते हुए अनाया ने बड़े चौंका देने वाले खुलासे किए। उन्होंने अपने कई साथी खिलाड़ियों पर संगीन आरोप भी लगाए। 

दरअसल, अनाया हाल ही में एक शो पर इंटरव्यू देने पहुंची थी। इस शो पर उन्होंने अपने बीते समय से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। अनाया ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि उनके लिए जेंडर बदलने का फैसला काफी मुश्किल था। यहां तक की उस वक्त उनके पिता यानी संजय बांगर ने उन्हें क्रिकेट तक छोड़ने के लिए कह दया था। अनाया ने कहा, “क्रिकेटर मुझे प्राइवेट फोटो भेजते थे। वे कहते थे कि मेरे साथ कार में चलो। कई क्रिकेटर्स मुझे गंदी गालियां भी देते थे और फोटो मांगते थे।”

जानकारी के लिए बता दें, अनाया का जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था। अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती सयम में वह युवा भारतीय ओपनर यशस्वी और तेज गेंदबाज सरफराज खान के साथ भी खेल चुके हैं। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाने का फैसला किया। जिसके बाद हार्मोन थेरेपी के चलते उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा। 

बताते चलें, अनाया का क्रिकेट करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं रहा था। उन्होंने अपने करियर के दौरान मुंबई में क्लब क्रिकेट खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने मैनचेस्टर इंग्लैंड में रहते हए काउंटी क्लब के लिए मैच भी खेले हैं। काउंटी कल्ब के एक मैच में उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 145 रनों की दमदार पारी खेली थी।