वैशाख अमावस्या पर करें ये आसान उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति- जीवन होगा सुखमय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू पंचांग के दूसरे महीने वैशाख की अमावस्या कई मायनों में खास है। यह पूरा महीना भगवान श्री हरि ​यानि की विष्णु जी को समर्पित होता है। वहीं इस महीने की अमावस्या का खास महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पितरों की पूजा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है। गरुड़ पुराण के अनुसार, अमावस्या तिथि पर पितरों के तर्पण करने से पूर्वज को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। इसके अलावा इस दिन के लिए कुछ खास उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। इस वर्ष वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) 27 अप्रैल 2025, रविवार को है। आइए जानते हैं उपायों के बारे में…

पितृ दोष से मुक्ति का उपाय

ऐसा कहा जाता है कि, पितृदोष के चलते व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो अमावस्या तिथि के दिन स्नान ध्यान करने के बाद पितरों को जल से अर्घ्य देना चाहिए। साथ ही पितृ चालीसा का पाठ करना चाहिए और उसके बाद पशु पक्षी को भोजन करना चाहिए।

कार्यों में रुकावटें दूर करने का उपाय

यदि आप कोई कार्य करते हैं और उसमें रुकावट लगातार आ रही है तो आप वैशाख अमावस्या पर भगवान शिव की पूजा करें। सुबह स्नान करने के बाद गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है और भगवान शिव की कृपा से कार्यों में आ रही रुकावटें समाप्त होती है।

आर्थिक परेशानी दूर करने का उपाय

कई लोगों के पास आर्थिक परेशानी होती है और वे निरंतर कई प्रयासों और मेहनत से कार्य करने के बावजूद इन समस्याओं से दूर नहीं हो पाते हैं। ऐसे में यदि आप आर्थिक समस्याओं से निजात पाना चाहते है तो 8 कागजी बादाम और 8 काजल की डिबिया लेकर, रात के समय उन्हें एक काले कपड़े में बांध कर अपनी पैसों की अलमारी या तिजोरी के नीचे रख दें। अगले दिन उस काले कपड़े को बादाम और काजल की डिबिया समेत पानी में बहा दें।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।