वैभव की आंधी में उड़ी श्रीलंकाई टीम, जीत के साथ भारत ने फाइनल में बनाई जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जूनियर टीम ने अंडर-19 ऐशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दिया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से टीम के लिए 67 रनों की दमदार पारी खेली। अब इस टूर्नामेंट के खिताब के लिए भारत और बांग्लादेश रविवार 8 दिसंबर को दुबई में आमने सामने होंगी। 

मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वैसे तो श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब थी लेकिन तीसरे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शारुजन शरुजन शानमुगनाथन और लकविन अबेयसिंघे ने क्रमशः 42 और 69 रन बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए। इनके अलावा चेतन शर्मा और किरण चोरमेल ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, युद्धजित गुहा और हार्दिक राज ने 1-1 विकेट लिए। 

दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 21.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली थी। मैच में सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान वैभव ने 36 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के लिए वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं दूसरी छोर पर उतरे आयुष ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए। इनके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सी आंद्रे सिद्धार्थ ने टीम के लिए 22 रन जोड़े। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अमान ने 25 रनों की नाबाद पारी खेली।

अब भारतीय टीम रविवार 8 दिसंबर को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। जानकारी के लिए बता दें, आज यानी शुक्रवार 6 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।