
Shahdol News: जिले के जैतपुर में विद्युत हीटर में रोटी सेंक रही महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय महिला शशि बरगाही पति संजय बरगाही घर में रोज की तरह इलेक्ट्रिक हीटर में रोटी बना रही थी।
रोटी सेकते समय अचानक चिमटा हीटर के वायर में टच हो गया, जिससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और महिला बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर गई। काफी देर तक आहट नहीं मिलने पर परिजन किचन पहुंचे तो देखा कि शशि अचेत हालत में जमीन पर पड़ी हुई है।
हीटर बंद कर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आवश्यक कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।