विद्याविहार की इमारत में भीषण आग, एक की मौत, 3 घायल

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Mumbai News. विद्याविहार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक 13 मंजिला इमारत में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इसमें दो सुरक्षा गार्ड सहित चार लोग झुलस गए जिसमें से एक मौत हो गई। आग में झुलसे तीन लोगों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इमारत में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और इमारत में फंसे 15-20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे कई लोगों की जान बच गई। नीलकंठ किंगडम कॉम्प्लेक्स में सोमवार सुबह करीब 4.35 बजे आग लगी थी। ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई आग ने पहली और दूसरी मंजिल के फ्लैट को भी अपनी जद में ले लिया था। आग में सात फ्लैट जलकर खाक हो गए हैं। इस आग में सुरक्षा गार्ड उदय गांगन (43) की मौत हो गई है। जबकि सभाजीत यादव (52), कमला रमेश जैन (73) और जितेंद्र रमेश जैन (46) समेत तीन लोग झुलस गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।