विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रवादी कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का उल्लेख करते हुए गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अमेरिकी राष्ट्रवादी बताया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में एक संवाद सत्र में जयशंकर ने वैश्विक कूटनीति की उभरती प्रकृति और इसके प्रति भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। जयशंकर ने यह माना कि ट्रंप की नीतियों की वजह से वैश्विक मामलों में अहम बदलाव आ सकता है। मगर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की विदेश नीति राष्ट्रीय हित पर आधारित रहेगी। विदेश मंत्री ने कहा ट्रंप बहुत सी चीजों को बदलेंगे, हो सकता है कि कुछ चीजें सिलेबस से बाहर हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अच्छे संबंध है। विदेश मंत्री ने कहा अब तो गैर-भारतीय भी खुद को भारतीय कहते हैं।

आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का पदभार संभाला था। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए थे। कुछ दिन पहले ही  ट्रंप ने अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा को लेकर ऐलान किया। 

कॉलेज के संवाद सत्र के दौरान विदेश मंत्री से ट्रंप और भारत के मित्र हैं या शत्रु का सवाल किया तो उन्होंने कहा मैंने उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उनका अच्छा व्यवहार हमें देखने को मिला। मेरा मानना ​​है कि वह एक अमेरिकी राष्ट्रवादी हैं।