वित्तीय अनियमितता, हॉस्टल संचालन में लापरवाही, छह अधीक्षकों की डीई शुरु

Chhindwara News: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के बाद हटाए गए छह अधीक्षकों की डिपार्टमेंटल इंक्वारी शुरु की गई है। पिछले दिनों हॉस्टल संचालन में लापरवाही सामने आने के बाद इन अधीक्षकों को हटाकर स्कूल अटैच किया गया था। अब अलग-अलग जांच दलों का गठन करते हुए इन अधीक्षकों की जांच करवाई जा रही है। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद इन अधीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

हॉस्टल संचालन में लापरवाही के चलते पिछले दिनों एक के बाद एक मामले सामने आए थे। छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और परासिया के हॉस्टल में बड़ी अनियमितता उजागर हुई। जिसके बाद इन हॉस्टल अधीक्षकों पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए इनसे हॉस्टल अधीक्षिका का प्रभार छीन लिया था। प्रभार छिनने के बाद इन्हें माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं में अटैच किया गया था। अब इनकी डिपार्टमेंटल इंक्वारी शुरु की गई। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किसे किस वजह से हटाया

– अमरवाड़ा के सोनपुर में पदस्थ रही छात्रावास अधीक्षिका सविता तिवारी को छात्र की मृत्यु के बाद हटाया गया।

– छिंंदवाड़ा कन्या छात्रावास में पदस्थ अभिलाषा साहू के हॉस्टल में छात्रा द्वारा फांसी लगा ली गई थी।

– कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा में पदस्थ इंद्राणी बेलवंशी को छात्रा द्वारा फांसी लगाए जाने के बाद हटाया।

– जुन्नारदेव कन्या शिक्षा परिसर में पदस्थ रचना सरयाम को छात्रावास संचालन में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता पर हटाया।

– नौकरी के नाम पर वसूली करने पर परतापुर छात्रावास अधीक्षक जयपाल शाह को हटाया।

– छात्र की कुएं में मौत होने के कारण परासिया बालक छात्रावास में पदस्थ संतोष ठाकुर को हटाया।

क्या होगा आगे

डिपार्टमेंटल इंक्वारी की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक से हॉस्टल अधीक्षक बने इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी। वेतनवृद्धि रोके जाने के साथ ही जांच पूरी होगी।