
Jabalpur News । रेल प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग और ट्रैफिक सिस्टम बनाने हेतु प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर बूम बैरियर लगाने की तैयारी की जा रही है। इस बात की जानकारी लगने के बाद दो दिन पूर्व वाहन स्टैण्ड संचालक ने नीलाम्बरी और श्वेताम्बरी रेस्ट हाउस के सामने बैरिकेड्स लगा दिए। एक ओर से एंट्री तो दूसरी ओर से निकासी का द्वार निश्चित किया गया। इस दौरान बैरिकेड्स में रोककर पर्ची काटने के दौरान जाम की स्थिति निर्मित होने लगी। यात्रियों के साथ ही रेलकर्मियों से भी वाहन शुल्क वसूला जाने लगा। जिसका विरोध भी शुरू हुआ। नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए बैरिकेड्स अौर उससे हो रही परेशानियों को देखते हुए गुरुवार को रेल प्रशासन ने उक्त बैरिकेड्स को अलग करा दिया। स्टैण्ड कर्मियों को यह हिदायत भी दी गई है कि सीनियर डीसीएम के अगले आदेश तक िकसी प्रकार से आवागमन अवरुद्ध न किया जाए।
गौरतलब है कि रेलवे द्वारा यहाँ पार्किंग व ट्रैफिक सिस्टम बनाने हेतु पुल नंबर एक की ओर से स्टेशन आने वाले और जीआरपी थाने के सामने से आने वाले मार्ग को बंद कर केवल पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए खोला गया है। इसके बाद प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर नीलाम्बरी के सामने से आने वाले मार्ग से इंट्री और श्वेताम्बरी के सामने से निकासी मार्ग बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए दाेनों ओर बूम बैरियर लगाए जाएँगे।
बैरिकेड्स लगाकर किया जाने लगा परेशान
जानकारों का कहना है कि अभी इस प्रस्ताव काे रेल अधिकारियों द्वारा अंतिम रूप भी नहीं दिया गया था कि वाहन स्टैण्ड संचालक के द्वारा दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर प्रवेश और निकासी सिस्टम चालू कर दिया गया। इतना ही नहीं इंट्री द्वार पर वाहन शुल्क भी लिया जाने लगा। यहाँ से बिना शुल्क प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। अचानक लागू किए गए नए सिस्टम से यहाँ जाम की स्थिति निर्मित होने लगी जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा गया।
रेल कर्मियों तक को नहीं बख्शा
बताया जाता है कि बैरिकेड्स लगाकर आम लाेगों से वाहन शुल्क लिए जाने के साथ ही स्टेशन पर ड्यूटी करने आ रहे रेल कर्मियों से भी वाहन शुल्क वसूला जाने लगा। इस बात को लेकर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगने पर गुरुवार को सीनियर डीसीएम-2 के साथ अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर फिलहाल बैरिकेड्स हटाने के साथ ही सीनियर डीसीएम के छुट्टी से आने के बाद उनके द्वारा लिए जाने वाले निर्णय का इंतजार करने कहा है।
वर्जन…
निरीक्षण के दौरान काफी खामियाँ सामने आने पर फिलहाल बैरिकेड्स अलग करा दिए गए हैं। पार्किंग संचालक को निर्देशित किया है कि कर्मियों को पहले प्रशिक्षित करें ताकि आम लोगों को असुविधा न हो।
-शशांक गुप्ता, सीनियर डीसीएम-2,