वक्फ बिल पर टूटेगा ‘INDIA’? शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का चौंकाने वाला बयान, कहा- नहीं जाएंगे SC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। जहां एक ओर इंडिया के सहयोगी दल कांग्रेस और डीएमके ने संसद से विधेयक पास होने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है तो वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद राउत इसके समर्थन में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमको जितना बोलना था बोल दिया। अब हमारे लिए यह फाइल बंद है।  

राउत का चौंकाने वाला बयान

संजय राउत ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे। हमने हमारा काम कर दिया है। जो कहना था, जो बोलना था वो सब संसद के दोनों सदनों में हो गया। हमारे लिए ये फाइल अब बंद हो गई है। 

बिहार में विरोध प्रदर्शन

संसद से बिल पास होने बाद मुस्लिम संगठनों का गुस्सा देखने को मिला। देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार में रजा नगर गौसिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद से ही कई सारे लोगों ने वक्फ संशोधन बिल पास होने पर अपना विरोध जताया था। इसके बाद प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद हो गए थे। लोगों ने सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है साथ ही विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की धमकी दी है।

यूपी में हाई अलर्ट जारी

यूपी में भी लोग भड़के हैं। इसके बाद ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है। जुमे की नमाज के बाद से ही लखनऊ, संभल, बहराइच, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और नोएडा के साथ-साथ और जगहों पर भी व्यवस्था का जमकर इंतजाम किया। बिल के खिलाफ प्रदर्शन के चलते पुराने लखनऊ में सुरक्षा देखी गई।

संसद से बिला पास

वक्फ संशोधन बिल बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पेश किया गया और वोटिंग भी हुई। देर रात तक चर्चा के बाद बिल पास हो गया। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट डाले गए। वहीं, विरोध में 232 वोट पड़े।

राज्यसभा में बिल गुरुवार (3 अप्रैल) को पेश किया गया और यहां से भी यह पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 128 मत पड़े। जबकि, विरोध में 95 वोट मिले।