लोनिवि विभाग के नवीन कार्यालय भवन का हुआ शुभारंभ

Panna News: जिले के लोक निर्माण विभाग को को नवीन कार्यालय भवन आवंटित किया गया है। आज दिनांक १४ दिसम्बर को नवीन कार्यालय भवन में इंजीनियर बी.के. त्रिपाठी द्वारा अपने पूरे स्टॉफ सहित विधि-विधान से पूजन एवं सुंदरकाण्ड पाठ कराने के पश्चात औपचारिक रूप से कार्यालय का शुभारंभ किया गया। शीघ्र ही एक सप्ताह के अंदर विधिवत पहाडक़ोठी स्थित कार्यालय का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना हेतु नवीन भवन में पूजा-पाठ एवं सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

यह भी पढ़े –सरकार को पेंशनर्स की मांग माननी होगी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना पहुंचे